फतेहपुर सीकरी/आगरा: शाहकुली तिराये के समीप बड़ा हादसा तीन मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत मे हादसे में 5 लोग घायल हो गए मौके पर पहुँची डायल 112 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया सीएससी से गंभीर हालत मे डॉक्टर ने आगरा रेफर किया हे।
सोमवार दोपहर को शाहकुली तिराहे पर तीन वाइको की आमने-सामने की टक्कर में आकाश पुत्र गिरेंद्र निवासी नूनेरा मथुरा एवं साथी करण स्वर्गीय सुरेश चंद निवासी मथुरा बाइक से कस्बा फतेहपुर सीकरी जा रहे थे वहीं सामने से बाइक से आ रहे गौरव सिंह पुत्र बीरबल निवासी मई गुर्जर एवं युवराज पुत्र डालचंद निवासी भरतपुर तथा तीसरी वाईक से आ रहे हसमुद्दीन पुत्र बाबू निवासी ऊपर पहाड़ फतेहपुर सीकरी गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पी आर वी वा इलाई पुलिस ने घायलों को सीएससी फतेहपुर सीकरी अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है जिनका उपचार जारी है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





