आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने व नवीन प्रयोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज से दो दिवसीय जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, समाज एवं विकास के विभिन्न आयामों पर विचार साझा करने के लिए प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक एवं डायट के शिक्षकों ने भाग लिया।महोत्सव का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल, डायट प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने सृजनात्मकता तथा ज्ञान-विनिमय की आवश्यकता पर बल देते हुए नवाचार के महत्व और शिक्षक के सदाचार एवं नवाचार को विस्तृत रूप से समझाया। प्राचार्य डायट पुष्पा कुमारी ने बताया कि नवाचार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में नवीनतम प्रयोगों एवं शिक्षण पद्धतियों का आदान-प्रदान करना है ,जिससे शिक्षक एक-दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षण कार्य में आई चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श कर भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना भी प्रमुख लक्ष्य है। प्राइमरी संवर्ग खेरागढ़ के सतीश कुमार ने प्रथम एवं जूनियर संवर्ग में नगर क्षेत्र की अपूर्वा शर्मा ने प्रथम माध्यमिक में शमसाबाद की गुंजन जादौन ने प्रथम तथा डायट संवर्ग में धर्मेन्द्र प्रसाद गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्हें जनपद आगरा की और से राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त होगा।
निर्णायक की भूमिका का निर्वहन बैकुंठी देवी की पूर्व संकाय अध्यक्ष डॉ लता चंदोला, केंद्रीय हिंदी संस्थान के डॉ. अंकुश ओंधकर एवं डॉ. मयंक त्रिपाठी, दयालबाग विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिता सत्संगी, आगरा कॉलेज के डॉ भूपेंद्र सिंह, एवं राजकीय हाई स्कूल जयनगर शमशाबाद की पूर्व प्रधानाध्यापक रागिनी सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस आयोजन से न केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। बल्कि जनपद स्तर पर शिक्षा में नवाचार की मजबूत नींव रखने का कार्य भी किया। निश्चय ही यह महोत्सव आने वाले समय में जनपद की शैक्षिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय एवं डॉ प्रज्ञा शर्मा ने किया ।संयोजक लक्ष्मी शर्मा एवं पुष्पेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर प्रवक्ता यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, कल्पना सिन्हा, संजीव कुमार सत्यार्थी, रंजना पांडे, रचना यादव, यशपाल सिंह, डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, अबु मुहम्मद आसिफ, मुकेश सिन्हा, लाल बहादुर, गौरव भार्गव, अमित, आकांक्षा सहित डायट स्टाफ मौजूद रहा।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल





