फतेहाबाद/आगरा: 19 से 25 दिसंबर तक चल रहे ‘सुशासन सप्ताह : प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक फतेहाबाद के सभागार में ब्लाक स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केवल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लाक के अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह ने ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतों एवं समीक्षाओं का समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एडीओ पंचायत ने निर्देशित किया कि ग्राम सचिवालयों में स्थापित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से पंचायत सहायकों द्वारा ग्रामीणों को आय, जाति, निवास, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, सभी प्रकार की पेंशन तथा पेयजल योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए, ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

उन्होंने ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सचिवालयों में प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक नियमित रूप से बैठकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण करें, जिससे ग्रामीण स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके और सुशासन की अवधारणा साकार हो।

शिविर में विभिन्न विभागों के सहायक विकास अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारियां साझा कीं और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version