फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र में यूरिया की कथित कालाबाजारी और कमी की खबरों के बीच बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मेवली कला की साधन सहकारी समिति पर सुबह से लाइन में लगे किसानों को यूरिया नहीं मिली, क्योंकि समिति का सचिव ताला लगाकर चला गया था। इससे नाराज किसानों ने समिति के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।

हंगामे की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर के नेतृत्व में कई किसान नेता मौके पर पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति में यूरिया की सप्लाई होने के बावजूद इसे उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है।

सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की, समझा-बुझाकर शांत किया और सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध कराने का पूरा आश्वासन दिया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता रामनिवास रघुवंशी, रामलाल वर्मा, वासदेव, अतरसिंह, ब्रमलाल, लोकेश, पंकज और अभिषेक दीक्षित सहित कई अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version