फतेहाबाद/आगरा। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता फतेहाबाद के कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो पूरे प्रदेश में सभी कर्मचारी टूल डाउन कर देंगे।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ आगरा लखनऊ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मोती सिंह ने बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कार्य कराने ,कर्मचारियों की छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कार्य से हटाने, बिना संसाधन उपलब्ध कराए फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाने ,घायल कर्मचारी का कैशलेस उपचार में करने प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा व संगठन पदाधिकारीयों के बीच 15 मई को मुख्यमंत्री से वार्ता में उन्होंने कुछ बातों को माना है। और उनके अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा आश्वस्त कराया गया है कि तीन दिन के भीतर आपकी बातों को स्वीकार किया जाएगा।
यह आदेश लागू कर दिया जाएगा। तीन दिन के अंतराल में बड़ी सूचनाओं हमें दी जाएगी। तब तक प्रदेश भर में निविदा संविदा कर्मचारियों का सत्याग्रह होता रहेगा। साथ ही अगर सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो उसके बाद टूल डाउन किया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता