अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के ऐतिहासिक क्षण नजदीक है। जिसका राम भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राम भक्तों, विशिष्ट अतिथियों, साधु संतों आदि को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है। लोगों के बैठने रहने व खाने की भी पूरी व्यवस्था किया गया है।

25 नवंबर को वह ऐतिहासिक दिन होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। मंदिर के शिखर पर लहराने वाला ध्वज बहुत ही खास होगा। ये केसरिया रंग का होगा. इस पर सूर्यदेव विराजमान होंगे। 191 फीट की ऊंचाई पर जब सनातन परंपरा का प्रतीक ये ध्वज लहराएगा तो राम दिव्य राम मंदिर की शोभा और भी बढ़ जाएगी । राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है।

प्रधानमंत्री मोदी साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। यहां से उनका काफिला शंकराचार्य प्रवेश द्वार पहुंचेगा और इसी रास्ते प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। सबसे पहले सप्त मंडपम जाएंगे और यहां रामायणकालीन ऋषियों को नमन कर उनका पूजन करेंगे।

ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त मध्याह्न 11.58 बजे से

नृपेन्द्र मिश्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर में चार घंटे गुजारेंगे। इस दौरान रामलला का दर्शन -पूजन करके आरती भी उतारेंगे। राम दरबार का भी दर्शन-पूजन कर राजा राम व मां सीता की आरती उतारेंगे। निर्धारित मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इसी मुहूर्त में ही ध्वज के पूजन के साथ सेना के जवान सम्मानपूर्वक ध्वज का आरोहण करेंगे। पीएम मोदी ध्वज फहराएंगे। सम्बोधन भी होगा। इस दौरान उनके श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

राम जन्मभूमि मंदिर पर लगने वाला दिव्य केसरिया ध्वज को तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने राम राज्य की आदर्श परिकल्पना, समाज में निर्भय वातावरण के निर्माण, और ‘राम सबके और सबके राम’ की भावना का जीवंत प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि इस ध्वजारोहण का मकसद परंपरा का निर्वाह करने के साथ-साथ सनातन संस्कृति के उस विराट स्वरूप का पुनर्स्मरण है, जो राष्ट्र को एकजुट करता है।जानकारी के अनुसार 4 घंटे अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रहेंगे।

अयोध्या में धर्मध्वजारोहण के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है चप्पे छपे पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं जल थल और आकाश से सुरक्षा के व्यवस्था हो रहे हैं। ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को पीएम मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में रहेंगे। पीएम मोदी अयोध्या दर्शन के दौरे की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से करेंगे, जहां सातों ऋषियों की प्रार्थना करेंगे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी उनके लिए विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराएंगे। इसके बाद पीएम मोदी शेषावतार मंदिर जाएंगे, जहां पर वह लक्ष्मण जी की पूजा करेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज है, जिसका शुभ मुहूर्त 25 नवंबर को सुबह11:58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होना है।इसी पवित्र समयावधि में पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे. इसके बाद वह देश को संबोधित कर राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता की औपचारिक घोषणा भी करेंगे।

एयरपोर्ट से राम मंदिर तक 8 किमी. की बैरिकेडिंग होगी।पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की सख्त तैयारियां की जा रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक पूरे 8 किलोमीटर के रास्ते पर बैरिकेडिंग की जा रही है. SPG और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां रूट का लगातार निरीक्षण कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न होने पाए और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से पूरा हो सके। जैसा कि सब लोग जानते हैं अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी है और मर्यादा ही यहां सर्वोपरि है। मर्यादा में रहकर सारे कार्यक्रम को संपन्न करना है ताकि आम राम भक्तों को यह एहसास हो सके की यह अयोध्या है।

  • रिपोर्ट  – देव बक्स वर्मा

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version