मथुरा।उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद मथुरा में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत विभिन्न दो पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित योग्यताओं के अनुसार जनपद में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल हेतु 01 पद सहित कुल 02 पदों पर नियुक्ति की जानी है।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया कि जनपद में आपराधिक मामलों में बंचित एवं कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए जनपद न्यायालय, मथुरा में लीगल एड डिफेंस काउंसिल की स्थापना वर्ष 2024 में की गई थी, जिसमें विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई थी। वर्तमान में कार्य की अधिकता को देखते हुए यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल हेतु एक पद पर अतिरिक्त नियुक्ति की जायेगी। सभी पदों पर चयन समिति द्वारा आवेदक को मेरिट के आधार पर चयनित किया जायेगा। मेरिट आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी। इसमें आवेदन के विधिक ज्ञान, कौशल, वकालत प्रेक्टिस और अनुभव का ध्यान रखा जायेगा। सभी पदों पर चयन दो वर्ष के लिए संविदा पर किया जायेगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जा सकेगा। आवेदक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए दिनांक आठ दिसम्बर को सांय पांच बजे तक अपना आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में प्रातः दस बजे से सांय पांच बजे तक व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा में प्राप्त करा सकते हैं। नियत तिथि पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version