मथुरा।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए लगातार बैठकों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने किशोरी रमण बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ बैठक कर छात्राओं के अभिभावकों तथा स्थानीय नागरिकों को गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने सभी दलों को अपने बीएलए नियुक्त करने तथा बीएलए–बीएलओ समन्वय से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ मनीष मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी ग्राम सचिवों व पंचायत सहायकों को भी निर्देशित किया कि वे 27 व 28 नवंबर को निर्धारित समय पर ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के गणना प्रपत्र भरवाने और उन्हें बीएलओ को उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version