आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को ताजमहल का दीदार करने के लिए आए हुए हैं। साथ में पत्नी डायना भी हैं। उनके आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पत्नी डायना के साथ विशेष विमान से दोपहर में 1:30 बजे खेरिया मोड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने उनका बुके देखकर स्वागत किया। इसके बाद वह होटल अमर विलास ओबराय में रेस्ट करने के लिए पहुंचे। यहां पर लंच करने के बाद वह सीधे ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे। वह पहली बार ताजमहल देखने के लिए आए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अलावा 40 देश के 126 विशेष मेहमान भी ताजमहल देखने के लिए आए हुए हैं। 6 साल पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने आए थे। उन्होंने डिजिटल बुक में लिखा था कि यह इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है। आज ताजमहल देखने के बाद कल जूनियर ट्रंप राजस्थान के उदयपुर में पहुंचेंगे। वहां एक शादी में शामिल होंगे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version