मथुरा।भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भारतीय सैन समाज द्वारा आयोजित 20वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में 6 वर–कन्याओं का विवाह विधि-विधान से कराया गया, जिससे 6 जोड़े जीवन भर के हमसफ़र बने।

कार्यक्रम से पूर्व शहर में 6 दूल्हों की भव्य बारात निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भूतेश्वर चौराहा स्थित विष्णुपुरी पहुंचकर संपन्न हुई। बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा और स्वागत के साथ अभिनंदन किया गया, जिससे शहर का माहौल उत्सवमय हो गया।

भारतीय सैन समाज के सलाहकार मंत्री एवं पत्रकार बृजेश सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सैन समाज समय-समय पर समाज कल्याण के कार्य करता रहा है और इसी क्रम में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की तैयारियों में समाज के पदाधिकारी लंबे समय से जुटे हुए थे।

कार्यक्रम स्थल पर वरमाला सहित विवाह की सभी धार्मिक रस्में संपन्न कराई गईं। इस अवसर पर भारतीय सैन समाज के पदाधिकारियों, महिला पत्रकार कुमारी सोनम तथा पत्रकार बृजेश सैन ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सामाजिक सहयोग के तहत भारतीय सैन समाज द्वारा सभी 6 कन्याओं को गृहस्थी का आवश्यक सामान भेंट किया गया, जिसमें गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर, बेड, गद्दा, चादर, कंबल, कुर्सियां, चौकी, टेबल, घरेलू बर्तन, पांच जोड़ी साड़ियां, श्रृंगार सामग्री, एलसीडी सहित चांदी व सोने के आभूषण और अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल रहीं।

यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरणादायी उदाहरण बना।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version