मुरैना/मप्र: जिले में लापता बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को एक और सफलता मिली है। मुरैना पुलिस ने आगरा से गुम हुए 14 वर्षीय नाबालिग रोहित को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई थाना सिविल लाइन की टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर पूरी की, जो पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक है।

घटना का विवरण

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री समीर सौरभ के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह डावर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक उदयभान सिंह यादव अपनी टीम के साथ कस्बा भ्रमण पर थे।

भ्रमण के दौरान विस्मिल नगर क्षेत्र में सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़का अकेला घूम रहा है। तत्काल टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़के को दस्तयाब किया। पूछताछ पर उसने अपना नाम रोहित पुत्र छोटेलाल राठौर, उम्र 14 वर्ष, निवासी मथुरा बताया। थाने ले जाकर विस्तृत पूछताछ में पता चला कि रोहित आगरा से लापता हुआ था।

टीम ने तुरंत परिजनों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उन्हें सूचित किया और थाने बुलाया। रोहित को सकुशल सौंपते हुए परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। यह घटना 3 नवंबर को शुरू हुई कार्रवाई का नतीजा है, जो आज पूरी हुई।

सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी

इस सफल दस्तयाबी में थाना सिविल लाइन की टीम ने सराहनीय कार्य किया। मुख्य भूमिका निभाने वालों में शामिल हैं:

  • थाना प्रभारी सिविल लाइन: निरीक्षक उदयभान सिंह यादव
  • उप निरीक्षक: राजेश बाथम
  • प्रधान आरक्षक: 66 उदयवीर, 212 दीपक, 17 संजय
  • आरक्षक: 1329 सुनील, 769 अराफात, 1113 ऋतुराज
  • महिला आरक्षक: 1213 पिंकी नार्गे

पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमारा लक्ष्य हर लापता बच्चे को समय पर घर वापस पहुंचाना है। नागरिकों से अपील है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 100 डायल करें।”

जानिए क्या है ऑपरेशन मुस्कान ?

यह अभियान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा लापता बच्चों, विशेषकर नाबालिगों की तलाश और सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। राज्य स्तर पर अब तक सैकड़ों बच्चों को बरामद किया जा चुका है। मुरैना जिले में इसकी सफलता दर 90% से अधिक है।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान
error: Content is protected !!
Exit mobile version