मुरैना/मप्र: चम्बल संभागीय मुख्यालय पर चम्बल कमिश्नर श्री सुरेश कुमार के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त विकास श्री बीएस जाटव ने मंगलवार, 04 नवम्बर को चम्बल भवन में जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें नगर निगम, नामान्तरण, बटवारा, भूमि-विवाद, नाली निर्माण, सड़क आदि समस्याओं से आवेदन प्राप्त हुए। उन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन आवेदनकर्ताओं को दिया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

