खेरागढ़/आगरा। ग्राम कुसियापुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबकर 12 युवकों की हुई दर्दनाक मौत के बाद मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और रोजगार की मांग की है।

गुरुवार को मृतक युवकों के परिजनों ने जिलाधिकारी आगरा के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव को सौंपा। इसके बाद एक ज्ञापन नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू को उनके आवास पर भी दिया गया।

परिजनों की ओर से मांग की गई है कि—

  • प्रत्येक मृतक युवक के परिवार को ₹25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी विभाग में संविदा आधार पर नौकरी दी जाए।
  • परिजनों ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक 18 से 30 वर्ष की आयु के थे और अपने परिवारों के इकलौते कमाने वाले
  • थे। तीन परिवार तो ऐसे हैं जिनके घर का “एकमात्र चिराग” भी इसी हादसे में बुझ गया।
  • परिजनों ने प्रशासन से आग्रह किया कि मानवीय आधार पर संवेदनशील निर्णय लेते हुए उनकी मांगों को तत्काल स्वीकृत किया जाए, ताकि शोकग्रस्त परिवारों को जीवन यापन के लिए संबल मिल सके।
  • ज्ञापन देने वालों में गोपाल सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह प्रधान, फतेह सिंह, पप्पू मिस्त्री, रामवीर सिंह, यशपाल, आकाश, हरेंद्रपाल सिंह, शिवराज सिंह और अजय सहित अन्य लोग रहे।

 

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
Exit mobile version