लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी का मामला अब पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्ष समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और एक-एक आरोप का जवाब दिया।
अखिलेश ने कहा कि सरकार इस मामले में बहुत कुछ छिपा रही है और सिर्फ पुरानी तस्वीरें दिखाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। चुनौती देते हुए बोले, “अगर साथ खड़े होने वाला ही दोषी है, तो जिन पर आरोप हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलवा दें। मेरी तस्वीरें तो सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ भी हैं।”
शायराना अंदाज में पलटवार:
सीएम योगी के “धूल चेहरे पर आईना साफ करता रहा…” वाले तंज का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, “अपना चेहरा न पोंछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया…”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह रैकेट प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चल रहा था और हजारों करोड़ का अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट है। “जब असली आरोपी फंसने लगे, तो तस्वीरें दिखाकर सपा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने कहा कि अगर कोई सपा से जुड़ा दोषी पाया जाता है, तो पार्टी खुद सख्त कार्रवाई की मांग करेगी। व्यंग्य में बोले, “चाहे कालीन भैया हों या कोडीन भैया, सब पर बुलडोजर चलना चाहिए।”
मामले की गंभीरता बताते हुए अखिलेश ने कहा कि 36 जिलों में 118 से ज्यादा FIR दर्ज हैं, लेकिन सरकार सच्चाई छिपा रही है। सपा ने दोषियों को बचाने और विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करने का ऐलान किया।

