आगरा, 21 दिसंबर 2025: थाना न्यू आगरा क्षेत्र के इन्द्रपुरी इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों से चल रहे जुए के फड़ का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर छापेमारी में 5 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 1 लाख 30 हजार रुपये नकद और एक गड्डी ताश के पत्ते बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि इन्द्रपुरी के मकान संख्या ए-37 की छत पर कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना न्यू आगरा की टीम ने तुरंत दबिश दी। छत पर पहुंचते ही पांच लोग गमछा बिछाकर खुलेआम ताश से जुआ खेलते मिले। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने जुआ खेलने की बात कबूल कर ली। न्यू आगरा पुलिस ने सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, खासकर जुए के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगरा में हाल के दिनों में जुआ और सट्टे की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version