फतेहाबाद/आगरा। अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के तहत थाना निबोहरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम गढ़ी सुखई में छापेमारी करते हुए 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 38,020 रुपये नगद, ताश के पत्ते और अन्य जुआ सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हार-जीत की बाजी लगाकर अवैध जुआ खेल रहे थे।थाना प्रभारी जय नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त एवं अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या जुआ-सट्टा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पकड़े गए अभियुक्तों में —
धर्मेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी सुखईगढ़ी नीचा खेड़ा थाना निबोहरा,नेत्रपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी सुखईगढ़ी नीचा खेड़ा थाना निबोहरा, प्रवीण कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी नीचा खेड़ा थाना निबोहरा, भीमसेन पुत्र भूरी सिंह निवासी नीचा खेड़ा थाना निबोहरा,चोब सिंह पुत्र हरविलास निवासी ग्राम भोपुरा बाग थाना निबोहरा,डरे लाल पुत्र खूब सिंह निवासी आलमपुर थाना निबोहरा
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक गौरव कुमार, उप निरीक्षक बादल चौहान, कांस्टेबल अर्जुन चौधरी एवं हिमांशु शामिल रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता