मुरैना/मप्र: परिवहन आयुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के नेतृत्व  विशेष चैकिंग अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित समस्त स्कूल बसों, यात्री बसों, ऑटो वाहनों एवं अन्य मालवाहक वाहनों की जॉच के लिये चैंकिग की कार्यवाही निरंतर जारी है।
परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के अन्तर्गत 16 अक्टूबर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के नेतृत्व में गठित चैकिंग दल ने मुरैना से अम्बाह-पोरसा मार्ग पर संचालित स्कूल, यात्री, ऑटो टैम्पो एवं अन्य मालवाहक वाहनों से संबधित फिटेनस, परमिट, पीयूसी मोटरयान कर एवं अन्य आवश्यक जरूरी उपकरण व्हीएलटीडी डिवाईस, जीपीएस एसएलडी डिवाईस आदि चैक किये। चैकिंग के दौरान संचालित ओव्हर लोड वाहनों को रोककर चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के अन्तर्गत 57 से अधिक वाहनों को चैक किया। जिसमें सुरक्षा उपकरणो एवं अन्य मोटरयान नियमों के अनुरूप कमी होने के कारण कुल 14 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 31 हजार 500 रूपये का राजस्व वसूला गया। कार्यवाही में परिवहन प्रधान आरक्षक अभिषेक, आरक्षक जितेन्द्र तोमर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे वाहनों की चैकिंग का अभियान निरंतर जारी है।
  • रिपोर्ट – जिला ब्युरो चिफ  मुरैना  मुहम्मद इसरार खान 

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version