कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर गांव में 35 वर्षीय पहलवान पुत्र राजेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने दर्द की दवा खाई, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह बार-बार सिर पटकने लगा। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पहलवान के हाथ में 15 दिन पहले छत से गिरकर चोट लगी थी। उनके बेटे शानू ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दर्द की शिकायत पर पहलवान ने दवा खाई। इसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और वह जमीन पर सिर पटकने लगे। रात में हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहलवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम के बिना ही घर ले गए। मृतक के तीन बच्चे—शानू (14), सनी (13) और एक 6 वर्षीय बेटी—हैं। उनकी पत्नी अनीता और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पहलवान खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version