फतेहाबाद/आगरा: कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए प्रशासन ने तहसील स्तर पर कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में फतेहाबाद के ग्राम कृपालपुरा स्थित पंचायत भवन में 10 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
इस दौरान ग्राम प्रधान बंटी कुशवाह और स्थानीय लेखपाल भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा हर वर्ष कड़ाके की सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल बांटे जाते हैं। यह पहल लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से की जाती है। ग्राम प्रधान बंटी कुशवाह ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

