छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव चन्दोरी स्थित जैन कोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक युवक की कंपनी के ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कंपनी परिसर में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।मिली जानकारी के अनुसार थाना छाता क्षेत्र के गांव चन्दोरी निवासी प्रवीन (20) पुत्र मनोज जैन कोर्ट कंपनी में कार्यरत था। वह कंपनी की बाउंड्री के बाहर अपना काम कर रहा था, तभी अचानक कंपनी के ही ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक से कुचलने के कारण प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण कंपनी परिसर में एकत्र हो गए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग कंपनी मैनेजमेंट को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।कई घंटे बीत जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीन अपनी मां का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version