आगरा: जिले के रुनकता कस्बे में गुरुवार को पांच दुकानों के विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और बाल खींचकर मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दरोगा पवन कुमार घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, रुनकता के किरावली मार्ग पर एक मार्केट में पांच दुकानें हैं। इनमें डुगरूपुरा, बाह निवासी पिंकू भदौरिया उर्फ ज्ञानेंद्र सिंह मिठाई की दुकान चलाते हैं। वहीं, स्थानीय निवासी पुष्पा देवी इन दुकानों पर अपना दावा करती हैं। पुष्पा का कहना है कि उनके पति की मृत्यु के बाद उन्होंने पिंकू को दुकान खाली करने का नोटिस दिया था, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उन्होंने 20 दिन पहले दुकानों पर ताला डाल दिया। दूसरी ओर, पिंकू का दावा है कि दुकानें उनकी हैं और ताला जबरन डाला गया।

गुरुवार को दोनों पक्षों की महिलाएं दुकानों के बाहर पहुंचीं। एक पक्ष ने ताला तोड़कर दुकान खोल दी, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। भीड़ जमा हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस के समझाने के बावजूद मारपीट जारी रही, जिसमें दरोगा पवन कुमार को लाठी लगने से चोट आई।

थाना सिकंदरा की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और 8 लोगों को हिरासत में लिया। पुष्पा पक्ष से आशा धाकरे और पिंकू पक्ष से जयचंद, सतीश, रचना, किरन, पूनम, मीना और अन्नू को पकड़ा गया।

एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और शांति भंग की कार्रवाई भी की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

 

Exit mobile version