फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा रोड स्थित गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ द एजुकेशन संस्थान पर देश के अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती बड़ी ही सादगी के साथ बनाई गई इस दौरान एजुकेशन संस्था में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने भगत सिंह के बाल्यकाल से लेकर देशभक्ति के बारे में युवाओं को बताया । इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमेंद्र फौजदार जिला महामंत्री ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ द एजुकेशन चेयरमैन संजय परमार, शुभम सिंह, अजय सिंघल, संतोष चाहर प्रधान, कर्मवीर सिंह, मुकुल चाहर, विष्णु मित्तल, प्रखर फौजदार, यश फौजदार समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version