• अप्रैल-मई में नहीं, 2027 विधानसभा चुनाव के बाद होंगे; वजह- जनगणना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक अप्रैल–मई में पंचायत चुनाव होना मुश्किल नजर आ रहा है। अब यह चुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव के बाद कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय ने 22 जनवरी को जनगणना-2027 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 तक प्रदेशभर में हाउस लिस्टिंग का कार्य होगा, जबकि 1 से 28 फरवरी 2027 तक जनसंख्या गणना का दूसरा चरण संपन्न कराया जाएगा। यह देश की 16वीं जनगणना होगी, जो पहली बार पूरी तरह डिजिटल होगी।
जनगणना की हाउस लिस्टिंग के दौरान यूपी के सभी 75 जिलों में करीब 50 से 60 हजार शिक्षक, शिक्षा मित्र, लेखपाल समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारी जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी जनगणना कार्य में तैनात रहेंगे।
ऐसे में सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के पास पंचायत चुनाव कराने के लिए आवश्यक संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं, सरकार और राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनाव को लेकर अब तक कोई तेज़ हलचल नहीं दिख रही है, जिससे चुनाव टलने की अटकलों को और बल मिल रहा है।

