फतेहपुर सीकरी/आगरा। ग्राम पंचायत दुलारा रोड स्थित रासा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रिशु अग्रवाल , प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव एवं बाहर से आए हुए अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वक्ता अंकुर काबरा और शमुकेश मीरचंदानी रहे, जिन्होंने बच्चों को विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही वर्गों के छात्र छात्राओं को अपने कैरियर को कैसे बनाना हैं और किस विषय के द्वारा हम किस नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में समझाया।

कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने भी अपने सभी प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त किया ,कैरियर काउंसलिंग के द्वारा बच्चों की आगे आने वाली शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होता हैं ऐसा स्कूल के प्रबंधक ने बताया, कार्यक्रम की सारी व्यवस्था नवीन कुमार वर्मा, रुचि दीक्षित, शिवम मुद्गल आदि ने संभाली।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version