मुरैना/मप्र। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित होने वाले फोर्टिफाईड चावल के अवैध भंडारण के खिलाफ मुरैना जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने आजाद नगर नाला नंबर 01, कृषि उपज मंडी गेट के पास स्थित कोमल चिकित्सालय के नाम से संचालित दुकान पर छापा मारा।

सूचना मिली थी कि इस दुकान में पीडीएस के लिए निर्धारित चावल का अवैध भंडारण किया जा रहा है। गत रात 8:15 बजे जिला आपूर्ति नियंत्रक की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली। जांच के दौरान दुकान में भारी मात्रा में चावल पाया गया, जो प्रथम दृष्टया पीडीएस के तहत हितग्राहियों को वितरित होने वाला प्रतीत हुआ।

यह दुकान बंटी राठौर के स्वामित्व में है, और गोविंद राठौर द्वारा चावल का व्यापार किया जा रहा था। पूछताछ के दौरान गोविंद राठौर चावल के क्रय-विक्रय से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। प्रशासन ने दुकान में मौजूद चावल को जप्त कर लिया और प्रकरण को कलेक्टर को प्रेषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी ताकि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए निर्धारित खाद्यान्न का दुरुपयोग रोका जा सके। इस कार्रवाई से अवैध भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने नागरिकों से ऐसी गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की है ताकि भविष्य में भी इस तरह के मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

  • रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version