फतेहाबाद/आगरा। मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में शनिवार को बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा संजना को एक दिन का प्राचार्य बनाया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएँ प्राचार्य संजना के समक्ष रखीं, जिनके समाधान के लिए उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्राचार्य संजना ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने प्राध्यापकों व कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई और पठन-पाठन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रशासन प्रो. डॉ. अरुणा त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस दौरान समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को बालिका सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।
मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि छात्रा को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का प्राचार्य बनाकर पूर्वाभ्यासी समाजीकरण का अवसर प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ. धनबंती चंचल, डॉ. प्रियंका, डॉ. नेत्र पाल सिंह, डॉ. तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ. बेद प्रकाश सिंह, डॉ. आलोक कटारा सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद