मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बस्ती से संतकबीरनगर लाया जा रहा था दूषित पनीर

संतकबीरनगर।मुखबिर की सटीक सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह मिलावटी पनीर की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार ने बताया कि बस्ती जनपद के बिलारी रोड, बक्सर निवासी राधेश्याम यादव द्वारा तैयार किया गया लगभग तीन कुंतल से अधिक दूषित पनीर वाहन संख्या यूपी 51 AT 9117 से संतकबीरनगर लाया जा रहा था।

खाद्य सचल दल ने हीरालाल डिग्री कॉलेज के पास उक्त वाहन को रोककर जांच की। पूछताछ में वाहन के दूसरे मालिक व पार्टनर रामगोपाल ने बताया कि यह पनीर उनकी फैक्ट्री में तैयार किया गया है, जो रिफाइंड तेल और मिल्क पाउडर से बनाया गया था।

मौके पर विभागीय टीम ने पनीर का एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया तथा शेष तीन कुंतल से अधिक पनीर, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹75,000 थी, को नवीन मंडी के पीछे गड्ढा खोदकर नियमानुसार नष्ट कराया गया।

यह कार्रवाई दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-II सतीश कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल, सच्चिदानंद गुप्ता सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version