स्वदेशी का संकल्प विकसित भारत का आधार हो सकता है – अनुपम श्रीवास्तव
संत कबीर नगर।स्वदेशी जागरण मंच, संत कबीर नगर इकाई द्वारा बुधवार को एक भव्य “स्वदेशी संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा मोती चौराहा से प्रारंभ होकर गोला बाजार होते हुए नेहरू चौक तक निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, छात्र, व्यापारी और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशपूर्ण नारों — “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ”, “आत्मनिर्भर भारत – स्वावलंबी भारत” तथा “पेप्सी-कोला नाली में, दूध-दही थाली में” — से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से पेप्सी और कोला की बोतलें नाली में बहाई गईं, जिससे यह सशक्त संदेश गया कि विदेशी उत्पादों के स्थान पर देशी वस्तुओं का उपयोग ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा, “स्वदेशी केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि यह हमारे आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति की अभिव्यक्ति है। जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते हैं, तब हम अपने उद्योगों को सशक्त बनाते हुए भारत की आत्मा को मजबूती देते हैं।”
*प्रांत संयोजक धीरज राय ने कहा*
“आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देगा। ‘पेप्सी-कोला नाली में, दूध-दही थाली में’ का नारा जनचेतना का प्रतीक बन चुका है, जो हमें अपने मूल की ओर लौटने का संदेश देता है।”
जिला विचार विभाग प्रमुख डॉ. आलोक सिन्हा ने कहा कि स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनता में स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की भावना जगाना है। यह आंदोलन केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का माध्यम भी है।
*जिला संयोजक कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि* “स्वदेशी आंदोलन का सार यह है कि हम अपने संसाधनों, श्रम और संस्कृति पर गर्व करें। विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार केवल विरोध नहीं, बल्कि अपनी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प है।”
यात्रा का समापन नेहरू चौक पर राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने “स्वदेशी संकल्प” दोहराया और भारत को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रण लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान पंकज कुमार मिश्रा, विलेश कुमार श्रीवास्तव, कोष प्रमुख संत कुमार श्रीवास्तव, व्यवस्था प्रमुख पंकज कुमार श्रीवास्तव, जिला सह-समन्वयक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ आयाम प्रमुख पिंटू कुमार, सदस्य पंकज कुमार मिश्रा, विकास राव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।