बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ नगर पालिका अध्यक्ष वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी अभिषेक वर्मा पुत्र चन्द्र किशोर वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में अभिषेक वर्मा ने कहा है कि वाल्टरगंज बाजार में ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी द्वारा हनुमान मंदिर गली में सरकारी धन से सी.सी. रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है। इसे देखकर उन्होने ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी राम सजीवन चौधरी से कहा कि मन्दिर का रास्ता है इसलिये इसके निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करते हुये अच्छी सड़क का निमार्ण कार्य कराया जाना चाहिये ।जिस पर ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी पुत्र हीरा लाल चौधरी वो शिवम् चौधरी पुत्र अमरनाथ चौधरी वो राम सजीवन चौधरी निवासी श्रीपालपुर ने नाराज होकर भद्दी-भद्दी गालिया वो जान से मार डालने की धमकिया देते हुये मारने के लिए दौड़ा लिया। अमरनाथ चौधरी ने यह भी धमकी दिया कि तुमको हरिजनो से पिटवा कर तुम्हारी नेतागीरी भुलवा दूँगा और प्रधानी चुनाव से पहले तुम्हारी हत्या करवा दूँगा। पत्र में अभिषेक वर्मा ने कहा है कि यदि उनके साथ कोई अन होनी घटना घटित होती है जो उसके लिये अमर नाथ चौधरी को जिम्मेदार माना जाय। उनसे जान माल का खतरा है। अभिषेक वर्मा ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई कराने के साथ ही अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version