बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के अकारी निवासी सचिन पुत्र राजाराम ने एसपी को पत्र देकर कहा है कि वे गांव के ही नीलम पत्नी राकेश की मोटर साईकिल लेकर 2 दिसम्बर को बस्ती आये थे। उन्होने हीरो स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल यू.पी. 51 ए जेड 4044 को मालवीय रोड स्थित गीतांजलि पैलेस के सामने खड़ा किया था। काम से वापस आने के बाद मोटरसाईकिल वहां से गायब थी। उन्होने 112 नम्बर पर पुलिस को मामले की सूचना दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल चुरा कर ले जा रहा है। मामले की लिखित तहरीर रौता चौराहा पुलिस चौकी और कोतवाली को दिया किन्तु 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही मोटसाईकिल बरामद हुई। उन्होने एसपी से मांग किया है कि मोटरसाईकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसे बरामद कराया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version