आगरा: शहर में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे अवैध धंधों पर पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की। थाना न्यू आगरा से महज 100-150 मीटर की दूरी पर चल रहे ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून पर गुरुवार देर रात छापा मारकर पुलिस ने 4 युवतियों को हिरासत में लिया। आरोप है कि स्पा और सैलून के नाम पर यहां खुलेआम देह व्यापार कराया जा रहा था।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहे की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा बिल्डिंग के ऊपरी तल पर चल रहे इस स्पा के खिलाफ एक एनजीओ से पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। छापे में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जो स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि करती है।

थाना न्यू आगरा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिरासत में ली गई युवतियों और अन्य संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। स्पा संचालकों के नेटवर्क और अन्य लोगों की भूमिका की गहन जांच जारी है।

शहर में कई थाना क्षेत्रों में सैकड़ों स्पा सेंटर्स चल रहे हैं। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन लंबे समय से आरोप लगा रहे हैं कि ज्यादातर सेंटर्स नियमों को ताक पर रखकर देह व्यापार का अड्डा बने हुए हैं। कई संचालक सिर्फ जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखाकर चल रहे हैं, जबकि यूनानी चिकित्सा अधिकारी से लाइसेंस और फायर NOC अनिवार्य है – जिसकी अनदेखी हो रही है।

ऐसे लगातार मामले सामने आने के बाद पुलिस की निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य संदिग्ध स्पा सेंटर्स पर भी बड़े एक्शन हो सकते हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version