आगरा: शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान एपी ज्वेलर्स के विभिन्न ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने सर्वे ऑपरेशन शुरू किया। कार्रवाई किनारी बाजार और नेहरू नगर स्थित शोरूम्स के अलावा आवासीय और अन्य परिसरों पर चल रही है। विभाग की टीमों के पहुंचते ही सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए ‘छापे’ की अफवाहें जोरों पर फैल गईं।
सूत्रों के मुताबिक, दोपहर बाद आयकर अधिकारियों की टीम पुलिस फोर्स के साथ प्रतिष्ठानों पर पहुंची और लेन-देन, स्टॉक, बिक्री बिल और खातों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस की मौजूदगी से बाजार में बड़ी कार्रवाई की चर्चा फैल गई, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह कोई रेड नहीं, बल्कि आयकर विभाग का नियमित सर्वे है।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जीएसटी विभाग ने भी एपी ज्वेलर्स पर सर्वे किया था, जिसके बाद आयकर जांच की अटकलें लगाई जा रही थीं। आज की कार्रवाई ने उन कयासों को हवा दे दी। बाजार में अफवाह उड़ी कि जीएसटी विभाग ने दोबारा एक्शन लिया है, जिसकी वजह हाल की एक घटना बताई गई – जिसमें एपी ज्वेलर्स ने जीएसटी के पूर्व कमिश्नर के बेटे के खिलाफ करीब 20 लाख की 5 सोने की चेन ले जाने और चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया कि वर्तमान सर्वे का उस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है।
आयकर सूत्रों का कहना है कि सर्वे देर शाम तक जारी रह सकता है। विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सर्राफा कारोबारियों में इस कार्रवाई से चर्चा का माहौल है। क्या यह टैक्स चोरी या अनियमितताओं की जांच है? आगे की अपडेट का इंतजार…

