आगरा: शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान एपी ज्वेलर्स के विभिन्न ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने सर्वे ऑपरेशन शुरू किया। कार्रवाई किनारी बाजार और नेहरू नगर स्थित शोरूम्स के अलावा आवासीय और अन्य परिसरों पर चल रही है। विभाग की टीमों के पहुंचते ही सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए ‘छापे’ की अफवाहें जोरों पर फैल गईं।

सूत्रों के मुताबिक, दोपहर बाद आयकर अधिकारियों की टीम पुलिस फोर्स के साथ प्रतिष्ठानों पर पहुंची और लेन-देन, स्टॉक, बिक्री बिल और खातों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस की मौजूदगी से बाजार में बड़ी कार्रवाई की चर्चा फैल गई, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह कोई रेड नहीं, बल्कि आयकर विभाग का नियमित सर्वे है।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जीएसटी विभाग ने भी एपी ज्वेलर्स पर सर्वे किया था, जिसके बाद आयकर जांच की अटकलें लगाई जा रही थीं। आज की कार्रवाई ने उन कयासों को हवा दे दी। बाजार में अफवाह उड़ी कि जीएसटी विभाग ने दोबारा एक्शन लिया है, जिसकी वजह हाल की एक घटना बताई गई – जिसमें एपी ज्वेलर्स ने जीएसटी के पूर्व कमिश्नर के बेटे के खिलाफ करीब 20 लाख की 5 सोने की चेन ले जाने और चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया कि वर्तमान सर्वे का उस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है।

आयकर सूत्रों का कहना है कि सर्वे देर शाम तक जारी रह सकता है। विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सर्राफा कारोबारियों में इस कार्रवाई से चर्चा का माहौल है। क्या यह टैक्स चोरी या अनियमितताओं की जांच है? आगे की अपडेट का इंतजार…

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version