आगरा: थाना एकता पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बगदा पुलिया के पास दबिश देकर 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के ट्रांसफार्मर से निकाला गया करीब 10 किलो कॉपर और 12 किलो एल्यूमीनियम बरामद किया। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ट्रांसफार्मर चुराकर उन्हें काटते थे, तांबा और एल्यूमीनियम निकालकर कबाड़ बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इससे बिजली विभाग को भारी नुकसान होता था और कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहती थी।

सबसे चौंकाने वाली बात – पुलिस ने आरोपियों से 3 अवैध तमंचे और 4 जिंदा कारतूस भी जब्त किए। इससे साफ है कि गैंग हथियारों से लैस होकर वारदात करता था। साथ ही चोरी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।

थाना एकता पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि गैंग के अन्य सदस्यों, चोरी के नेटवर्क और माल खरीदने वालों के बारे में अहम खुलासे होंगे। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से ट्रांसफार्मर चोरियों पर लगाम लगेगी।

सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई चल रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने का ऐलान किया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version