मुरैना/मप्र: लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत निर्वाचन आयोग की महत्वाकांक्षी योजना ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025’ के तहत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रशिक्षण अभियान तेज हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार, मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने हेतु 4 नवंबर से प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरे हुए फॉर्म एकत्रित कर पावती प्रदान करेंगे। यह अभियान 51 करोड़ से अधिक मतदाताओं को कवर करेगा, जिसमें मध्य प्रदेश सहित 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

प्रशिक्षण का आयोजन: पारदर्शिता और दक्षता पर जोर

गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना के कक्षा संख्या 102 में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण सत्र के दौरान एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह ने बीएलओ को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें, ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री भगवान सिंह राठौर एवं श्री आर.बी. गौड़ द्वारा संचालित किया गया। श्री गौड़ ने बताया कि प्रथम पाली में मतदान केंद्र संख्या 1 से 100 तक, जबकि द्वितीय पाली में 101 से 200 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, आदेशों, दायित्वों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। बीएलओ को फॉर्म वितरण, दस्तावेज सत्यापन और डेटा एंट्री की बारीकियां सिखाई गईं। आयोग के अनुसार, यह प्रक्रिया मतदाता सूची में डुप्लिकेट नामों, मृतकों या स्थानांतरित मतदाताओं की त्रुटियों को दूर करने के लिए डिजाइन की गई है।

जौरा और सबलगढ़ में भी सक्रियता: व्यापक कवरेज

मुरैना जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण चरम पर है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम श्री शुभम शर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल में सत्र आयोजित हुआ। यहां मास्टर ट्रेनर्स श्री अवधेश शर्मा एवं श्री इम्तियाज खान ने प्रथम पाली में केंद्र 1 से 150 तक, तथा द्वितीय पाली में 151 से 297 तक के बीएलओ को प्रशिक्षित किया।

इसी क्रम में सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी के मार्गदर्शन में जनपद कार्यालय सबलगढ़ के मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री अमरकांत पाराशर एवं श्री उमेश गौड़ ने प्रथम पाली में केंद्र 1 से 90 तक, तथा द्वितीय पाली में 91 से 181 तक के बीएलओ को आवश्यक जानकारी प्रदान की। इन सत्रों में डिजिटल टूल्स का उपयोग, गोपनीयता बनाए रखना और शिकायत निवारण पर विशेष बल दिया गया।

SIR 2025 का समय-सारिणी: चरणबद्ध प्रक्रिया

निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, SIR का दूसरा चरण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण पर केंद्रित रहा। मुख्य अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें बीएलओ तीन बार घरों का दौरा करेंगे। इसके बाद:

  • 9 दिसंबर 2025: प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन।
  • 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026: दावे एवं आपत्तियों का प्राप्त करना।
  • 31 जनवरी 2026 तक: आवेदनों का निराकरण।
  • 7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

यह अभियान 5.33 लाख बीएलओ और 7.64 लाख बूथ एजेंट्स के सहयोग से संचालित होगा। आयोग का लक्ष्य है कि वोटर लिस्ट में 2.5 करोड़ से अधिक संभावित त्रुटियों को दूर किया जाए, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बने।

मतदाताओं के लिए सलाह: सहभागिता सुनिश्चित करें

मुरैना के मतदाताओं से अपील है कि बीएलओ के दौरे पर सहयोग करें। गणना प्रपत्र भरते समय आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य वैध दस्तावेज संलग्न करें। यदि नाम सूची में नहीं है, तो फॉर्म-6 भरें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं या स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें।

  • रिपोर्ट  – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version