आगरा। आज तय कार्यक्रम के तहत नियम विरुद्ध समायोजन से सैकड़ों शिक्षक राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिला अधिकारी आगरा से शिकायत करने शिक्षक नेता मुकेश डांगुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन एडीएम सिटी आगरा को सौंप समायोजन रद्द करने की मांग की।

क्योंकि इस समायोजन में शिक्षा नियमावली का ,rte act का और सचिव बेसिक उत्तर प्रदेश के आदेशों का जमकर खुला मजाक बनाया गया है क्योंकि शिक्षा नियमावली कहती है कि कोई भी स्कूल एकल नहीं होना चाहिए वहीं rte एक्ट कहता है कि शिक्षकों की नियुक्ति छात्र संख्या को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए और आरक्षण कहता है कि इसका लाभ सभी को मिलना चाहिए।

विशेषतः दिव्यांग को, वही चुनाव आयोग का स्पष्ट आदेश है कि S I R के कार्य में लगे किसी भी शिक्षक blo को बिना चुनाव आयोग की अनुमति के समायोजन या स्थानांतरण प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा ,सचिव बेसिक का आदेश है कि किसी भी पेयर किए स्कूल को इस प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा वहीं खुद बीएसए आगरा का आदेश था कि यह प्रक्रिया न्यायपंचायत स्तर पर संपन्न होगी लेकिन आगरा बीएसए द्वारा इस समायोजन में किसी भी प्रकार से किसी भी स्तर से हर एक नियम को न मानकर दर किनार करते हुए एक बड़ा आर्थिक लाभ लेते हुए भ्रष्टाचार रूपी समायोजन को जबरदस्ती शिक्षकों के ऊपर लाद दिया है जिसकी पूरा शिक्षक समाज और राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ निन्दा करते है और इसे निरस्त करने की मांग करते हैं और साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही और इनकी संपत्ति की जांच की मांग मुख्यमंत्री जी से करते हैं जिससे ये भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो।

आज मुलाकात में कीर्ति पाल सिंह टाइगर जिला अध्यक्ष,राजेश रावत,विजय सिंह,अनिल शर्मा, देवेंद्र चाहर, अजय चौधरी,सचिन उपाध्याय, अशोक जादौन,योगेश कुमार,हवलदार सिंह,रूबी शर्मा, स्वेता,अनुपम, रामधारा,कल्पना,मीणा भारती,प्रतिभा रानी, विवेक सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version