फतेहाबाद/आगरा। कस्बा के चौराहो और बाजारों में घूमते बेसहारा गोवंशों से आए दिन घटनाएं होती रहती थी चौराहों पर आपस में गोवंश भिंडने से कस्बा के बाजारों में आए दिन अफरा तफरी का माहौल होने से इनकी चपेट में आकर लोग घायल हो जाते थे।
इसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा कस्बा के बाजार और चौराहो पर घूमते बेसरा गोवंशों को पकड़वाने को कर्मचारियों की टीम बनाकर बेसहारा गोवंशों को पकड़वाने का अभियान चलाया गया।
नगर पंचायत की टीम द्वारा इस अभियान के दौरान अंबेडकर चौक पुरानी सब्जी मंडी आदि स्थान से 8 घूमते बेसरा गोवंशों को पकड़वाकर कौलार कला गौशाला भिजवाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा के चौराहो और बाजारों में घूमने वाले बेसहारा गोवंशों के कारण आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए आज गुरुबार को नगर पंचायत की टीम द्वारा सड़कों पर घूमते बेसरा गोवंशों को पकड़वाने का अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान आठ गोवंश को पड़कर कौलारा कला गौशाला भिजवाया गया है उन्होंने बताया कस्बा के बाजरो और चौराहों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंशों को पकड़वाने का अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता