आगरा: जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव सरेंधी में दो दिन से लापता एक युवक का शव शनिवार सुबह गांव के पास एक कुएं में उतरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान टीकम सिंह के रूप में हुई, जिसके लापता होने की सूचना परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस को दी थी। इस घटना ने परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

गांव सरेंधी निवासी टीकम सिंह, पुत्र ओमीलाल, बृहस्पतिवार देर रात खाना खाकर घर से निकला था और तभी से लापता था। परिजनों ने शुक्रवार को उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार शाम को परिजनों ने जगनेर थाना पुलिस को टीकम के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की।

शनिवार तड़के गांव से लगभग 300 मीटर दूर स्थित पानी पीने वाले कुएं में ग्रामीणों ने एक शव उतरता हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जगनेर थाना के थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त लापता टीकम सिंह के रूप में की।

टीकम की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, और परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि टीकम का विवाह 6 वर्ष पहले अछनेरा के गांव अरदाया में हुआ था। उसके दो पुत्र, नितिन और सुमित, हैं। परिवार ने बताया कि टीकम को दौरे पड़ने की बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि टीकम सिंह का शव कुएं में मिला है, और प्रारंभिक जांच में उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि टीकम की मृत्यु दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हुई।

 

Exit mobile version