झाँसी: जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास सुपर मार्केट स्थित “वाइन बाजार” नामक अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर सनसनीखेज चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पहले दुकान में शराब की बोतलें खोलकर दारू पार्टी की और फिर गल्ले में रखी नकदी और कीमती शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें एक बदमाश की तस्वीर सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि इसी दुकान में पिछले माह भी चोरी की घटना हो चुकी है।
ग्वालियर निवासी अक्षय प्रताप सिंह द्वारा संचालित “वाइन बाजार” शराब की दुकान में यह घटना शनिवार तड़के करीब 3 बजे हुई। दुकान के सेल्समैन अजय राय ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे दुकान बंद की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, तड़के 3 बजे एक चोर ने पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद दो-तीन चोर दुकान में सेंधमारी कर अंदर घुसे।
चोरों ने दुकान के अंदर पहले कई ब्रांडेड शराब की बोतलें खोलीं और वहाँ दारू पार्टी की। दुकान में कई खाली गिलास और बोतलें बिखरी मिलीं। चोरों ने 10 हजार रुपये कीमत की एक बोतल खोलने की कोशिश की, लेकिन ढक्कन न खुलने के कारण उसे छोड़ दिया। इसके बाद वे गल्ले में रखी नकदी और कई कीमती शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर दीवार में सेंध मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे।
यह पहली बार नहीं है जब इस दुकान को निशाना बनाया गया है। इससे पहले 8 जुलाई 2025 को भी चोरों ने इस दुकान से एक लाख रुपये की नकदी और शराब की बोतलें चुराई थीं। बार-बार चोरी की घटनाओं ने दुकान संचालक और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
नवाबाद थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश की तस्वीर कैद होने से पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिल रही है। सिटी सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रख रही है।
- रिपोर्ट- नेहा श्रीवास