मुरैना/मप्र: जिले के कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने सोमवार को जीवाजीगंज मार्केटिंग सोसायटी के खाद वितरण केंद्र पर अचानक छापेमारी की। रबी फसल सीजन में खाद की डिमांड को देखते हुए कलेक्टर ने POS मशीन से स्टॉक और वितरण की लाइव चेकिंग की। किसान लाइन में लगे रहें तो खाद बांटते रहो – ये सख्त हिदायत दी गई!

निरीक्षण में SDM मुरैना बी.एस. कुशवाह, उप संचालक कृषि अनंत सडैया और सोसायटी स्टाफ मौजूद रहे। कलेक्टर ने किसानों की भू-अधिकार पुस्तिकाएं खंगालीं और बोले – “खाद सिर्फ रिकॉर्डेड जमीन के हिसाब से दो, कोई गड़बड़ नहीं!” असली जरूरत के मुताबिक भरपूर सप्लाई हो, कोई किसान परेशान न हो।

बड़ी राहत की खबर: लंबी लाइनों से बचाने के लिए दो POS मशीनें लगवाने के आदेश! दो काउंटर चालू होंगे, स्पीड दोगुनी। POS और पूरी सिस्टम की जांच कर तुरंत सुधार के निर्देश। किसान भाइयों, अब खाद लेना आसान!

यह कदम जिले में खाद संकट की शिकायतों पर लगाम लगाएगा। कृषि विभाग अलर्ट, आने वाले दिनों में और सेंटरों पर चेकिंग संभव। किसानों से अपील: भू-पुस्तिका साथ लेकर आएं, जल्दी खाद पाएं।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version