फतेहाबाद/आगरा: प्रख्यात लेखिका समाज सेवी फतेहाबाद की आकांक्षा कपिल सराफ को माथुर वैश्य समाज की पत्रिका माथुर वैश्य दर्पण का संपादक बनाया गया है।

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने लाडली कृपा पुस्तक की लेखिका एवं समाजसेवी आकांक्षा कपिल सराफ को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस दौरान उनके संपादक बनाए जाने पर फतेहाबाद के समाजसेवी राजेंद्र मुनीम, आलोक अनवारिया, आकाश मेरोठिया, गौरव गुप्ता,संजय अनवारिया, कपिल सराफ,आलोक बछरवार समेत अनेक लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version