आगरा: आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने अब यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और आधुनिक सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिलेगी। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने रोटरी सुलभ टॉयलेट कांप्लेक्स का शिलान्यास किया। यह परियोजना उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और रोटरी क्लब के सहयोग से छावनी परिषद की भूमि पर बनाई जा रही है।
नारी सम्मान और जनसुविधा की दिशा में कदम
प्रो. बघेल ने कहा, “यह कांप्लेक्स न केवल यात्रियों के लिए राहत लाएगा, बल्कि महिलाओं, दिव्यांगजनों, और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएँ जैसे बेबी फीडिंग रूम और दिव्यांग-अनुकूल व्यवस्था इसे और खास बनाती हैं।” उन्होंने इसे सरकार और सामाजिक संगठनों के सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।
पर्यटन और मेट्रो यात्रियों को लाभ
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि यह कांप्लेक्स उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द तैयार होगा। यह आगरा मेट्रो और रेलवे यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी उपयोगी होगा। प्रोजेक्ट निर्देशक डॉ. डी.वी. शर्मा ने कहा कि यह परियोजना आगरा के पर्यटन और नागरिक सुविधाओं को नया आयाम देगी।
रोटरी क्लब की भूमिका
प्रोजेक्ट समन्वयक रो. अम्बरीश पटेल ने बताया कि रोटरी क्लब और मेट्रो प्रोजेक्ट टीम मिलकर इस कार्य को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करेंगे। कार्यक्रम में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन मैनेजर प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार (डिप्टी प्रोजेक्ट इंचार्ज, आगरा मेट्रो), और रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य जैसे डॉ. नरेंद्र शुक्ला, समीर माथुर, और डॉ. विभांशु जैन उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रो. बघेल का शाल और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सम्मान करने वालों में डॉ. डी.वी. शर्मा, रो. अम्बरीश पटेल, शशि शिरोमणि, और ताज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आदर्श नंदन गुप्ता शामिल थे।
क्यों है यह महत्वपूर्ण? यह परियोजना आगरा में स्वच्छता और जनसुविधा को बढ़ावा देगी, जिससे शहर की छवि पर्यटन नगरी के रूप में और मजबूत होगी।

