आगरा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रविवार को आगरा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, गुरु का ताल में माथा टेककर गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर नमन किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के देश और धर्म के लिए बलिदान को याद करते हुए उनके साहस और श्रद्धा की सराहना की।

जमाल सिद्दीकी का बयान

सिद्दीकी ने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। अनेक प्रलोभनों के बावजूद उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, जो उनके अदम्य साहस का प्रतीक है।” उन्होंने लंगर और कड़ा प्रसाद ग्रहण कर सिख धर्म के एकता, समानता, और सेवा के संदेश को दोहराया।

गुरुद्वारे में सम्मान

गुरुद्वारा के ग्रंथी हरवंश सिंह ने जमाल सिद्दीकी को पवित्र सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह के जयघोष से वातावरण आध्यात्मिक और प्रेरणादायी रहा।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. असलम खान, क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर, इरफान कुरेशी, मंडल संयोजक इमरान कुरैशी, हाजी जमीलुद्दीन, और मुहम्मद सादाब उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version