फतेहाबाद/आगरा: मोक्षधाम जोनेश्वर घाट पर शुक्रवार को सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के पुत्र तेजेंद्र गुर्जर ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर तेजेंद्र गुर्जर के साथ प्रधान भरापूर राजू गुर्जर, डॉक्टर सुरेश जरारी, रतन लोहिया, बालेश गुप्ता, राकेश गुप्ता (जटपुरा), आलोक अनवरिया, उत्तम ज्वैलर्स, योगेश गुप्ता (टीटू नेताजी), आलोक बछरबार, प्रमोद भोला, नरेंद्र गुप्ता, प्रमांश, सुशील गुर्जर और लल्लू गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कस्बावासी और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version