मथुरा रिफाइनरी में प्रशिक्षु तकनीकी के रूप में कार्यरत कृष्ण कांत ठाकुर की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद सहायक श्रमायुक्त एम. एल. पाल की त्वरित कार्रवाई से मृतक के माता-पिता को नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलाई गई।जानकारी के अनुसार, कृष्ण कांत ठाकुर की 28 अगस्त 2025 की शाम घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही सहायक श्रमायुक्त एम. एल. पाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मथुरा रिफाइनरी प्रबंधन को नोटिस जारी कर कर्मचारी क्षतिपूर्ति की धनराशि कर्मचारी क्षतिपूर्ति आयुक्त के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए।इसके क्रम में रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा सेंट्रल बैंक में संचालित कर्मचारी क्षतिपूर्ति आयुक्त एवं सहायक श्रमायुक्त के खाते में कुल 11,69,228 रुपये जमा कराए गए। बाद में सहायक श्रमायुक्त ने मृतक कर्मचारी की माता रजनी देवी एवं पिता ज्ञानेंद्र सिंह को अपने कार्यालय बुलाकर 11,69,228 रुपये का चेक प्रदान किया।इस मानवीय पहल और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से शोकाकुल परिवार को आर्थिक संबल मिला है, जिसकी स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version