फतेहाबाद/आगरा: एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह ने डौकी पुलिस के साथ कस्वे में शुक्रवार शाम पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने कस्बे की बाजार में व्यापारियों को जागरुक भी किया तथा सचेत रहने को आगाह किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह थाना अध्यक्ष सुनीत शर्मा के साथ शुक्रवार शाम डौकी कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने डोकी में सराफा मार्केट में सर्राफा व्यवसायियो को सचेत करते हुए कहा कि वह अपने आने और जाने का समय निर्धारित करें तथा अपने घर जाने और आने के समय सतर्क रहें।
किसी भी परिस्थिति में तत्काल पुलिस की मदद ले जिससे कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के अपील भी की।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

