फतेहाबाद/आगरा: राजकीय हाई स्कूल वरना, फतेहाबाद, आगरा में शुक्रवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि वाला के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात कक्षा 10 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान बनवारी लाल उपस्थित रहे, जिनके द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य देवेश यादव, जनता इंटर कॉलेज के प्राचार्य शिव प्रसाद, श्रीमती उषा राठौर, श्रीमती किरण लता प्रधानाचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023, 2024 एवं 2025 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि वाला द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

