जिला ब्यूरो चीफ मुरैना – मुहम्मद इसरार खान

JNN! पहाडगंज/मप्र।  विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पहाड़गढ़ मुख्यालय पर 43 करोड़ 65 लाख 41 हजार रुपये से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें 31.02 करोड़ की लागत से बने सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 12.63 करोड़ की लागत से निर्मित आईटीआई भवन शामिल हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की परिकल्पना अब हकीकत बन चुकी है। सांदीपनि विद्यालय और आईटीआई से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी ज्ञान मिलेगा, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

 

उन्होंने बताया कि मुरैना और अंबाह में पहले से केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं, जबकि अगले शैक्षणिक सत्र से सबलगढ़ में भी केंद्रीय विद्यालय शुरू होगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश कुमार भार्गव, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

_______________

श्री तोमर ने कहा कि अब पहाड़गढ़ भी विकास की मुख्यधारा में तेजी से जुड़ रहा है — सड़क, बिजली, विद्यालय और तकनीकी शिक्षा जैसी सुविधाओं के साथ यह क्षेत्र प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएगा।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version