मुरैना/मप्र: कैलारस सहकारी शक्कर कारखाने का आंदोलन अब बड़े निर्णायक स्थिति में आ गया है देश के किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने वीडियो जारी कर कहा कि वह कैलारस शक्कर कारखाने के आंदोलन से जुड़ रहे हैं और आने वाली 21 सितंबर को मुरैना पहुंचकर सरकार से शक्कर कारखाना प्रारंभ करने की मांग करेंगे

अपने संदेश में राकेश टिकैत ने कहा कि कैलारस शक्कर कारखाना लगभग 25000 लोगों को रोजगार देने वाला उद्योग है, जहां 2000 युवाओं को डायरेक्ट नौकरी मिल सकेगी यह शक्कर कारखाना किसानों की धरोहर है और इसे सहकारिता के रूप में प्रारंभ किया गया था। इसे बंद करने का अधिकार सरकार को किसी ने नहीं दिया। अगर सरकार  नहीं मानी तो दिल्ली जैसा बड़ा आंदोलन करना पड़ा तो वह भी हम करेंगे। जन जागरण यात्रा में जोरा विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत के आने से हमारे आंदोलन को नहीं धार मिलेगी

साथ ही शक्कर कारखाने को बचाने के लिए विगत 6 दिनों से चल रही जन जागरण यात्रा आज ग्राम वीरमपुरा, बिलौआ, देवकच्छ, खिरी कोंढा, सगौरिया, धूरकूडा, जनुआपुरा, पिपरौनिया, बरहाना, बूढसिरथरा, गढीपुरा, डमेजर अरौदा आदि ग्रामों में पहुंची जहां मुरैना में होने वाले जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचने की अपील की।यात्रा में हमारे साथ मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक तिवारी जी, कारखाने के पूर्व संचालक श्री गयाराम धाकड़ जी,ओमप्रकाश शर्मा जी पूर्व ओम प्रकाश शाक्य पूर्व सरपंच मुकेश शुक्ला ज़ी,बृजेश करसौरिया जी, जीवनलाल त्यागी जी, नीकेराम त्यागी जी, डॉ मुरारीलाल अमर जी, दिनेश गुर्जर, जगन्नाथ धाकड़ जी, सूरज सिकरवार जी, विकास त्यागी जी, अवधेश शर्मा जी सचिन सिकरवार जी आदि लोग शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान
Exit mobile version