फतेहाबाद/आगरा: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ हुआ।
शिविर के सातवें दिन स्वयंसेवकों ने कस्बा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया तथा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इसके उपरांत ग्राम प्रतापपुरा में पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर “हम सब का ये कहना है वृक्षधरा के गहना है”, “जल है तो कल है” और “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री बिहारी जी मंदिर के संरक्षक आशाराम ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता


