फतेहाबाद/आगरा: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ हुआ।

शिविर के सातवें दिन स्वयंसेवकों ने कस्बा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया तथा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इसके उपरांत ग्राम प्रतापपुरा में पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर “हम सब का ये कहना है वृक्षधरा के गहना है”, “जल है तो कल है” और “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री बिहारी जी मंदिर के संरक्षक आशाराम ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version