मेरठ। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी बीच सड़क पर अपने पति की जमकर पिटाई करती नजर आ रही है। घटना मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी चार महीने पहले अरेंज मैरिज के तहत हुई थी। लेकिन शादी के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही पत्नी मायके चली गई और पति पर दहेज उत्पीड़न व भाई से दुष्कर्म करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

कचहरी की तारीख पर भिड़े पति-पत्नी

सोमवार को इसी मुकदमे की तारीख पर दोनों पति-पत्नी कचहरी पहुंचे थे। सुनवाई के बाद जब दोनों बाहर निकले तो पत्नी ने अचानक पति पर हमला कर दिया। पति कार से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पत्नी बोनट पर चढ़ गई। राहगीरों ने कार रुकवाई और पति को बाहर निकाला। बाहर निकलते ही पत्नी ने पति का गला पकड़कर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। पति ने बचने का प्रयास किया तो पत्नी ने उसे दांतों से काटने और चेहरा नोचने की कोशिश की।

https://x.com/newsnowlivee/status/1967629063331471613

राहगीरों ने बनाया वीडियो, पुलिस ने संभाला मामला

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और पत्नी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

युवती और उसके परिजनों का आरोप है कि पति का दिल्ली की एक युवती से अफेयर है और वह सेक्स रैकेट चलाता है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति और उसके परिवार ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग की और मारपीट कर युवती को घर से निकाल दिया। आरोप है कि पति ने अपने भाई से भी पत्नी का दुष्कर्म करवाया। इसी आधार पर मेडिकल थाने में 20 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया।

वहीं पति का कहना है कि पत्नी का किसी और से अफेयर था, इसलिए वह शादी के एक हफ्ते बाद ही घर छोड़कर मायके चली गई और झूठे आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज करा दिए।

Exit mobile version